नई दिल्ली: कांग्रेस संगठन में हुए बड़े फेरबदल के तहत जनार्दन द्विवेदी की जगह राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पार्टी में संगठन महासचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गयी. साथ ही पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह को ओड़िशा एवं सांसद राजीव सातव को गुजरात का एआईसीसी प्रभारी बनाया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी में पिछले कई वर्षों से संगठन महासचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे द्विवेदी को इस पद एवं महासचिव की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया.
नई दिल्ली. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मैसूरू में एक रोड शो के दौरान कहा कि यह उनका आखिरी चुनाव है और वह कर्नाटक में आने वाले विधानसभा चुनाव में चामुंडेश्वरी से चुनाव लड़ेंगे। यहां से चुनाव मैं इसलिए लड़ूंगा क्योंकि चामुंडेश्वरी के लोग मेरे राजनीतिक पुनर्जन्म के लिए जिम्मेदार हैं।
उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में मिली पराजय के बाद एक सधे हुए राजनेता की तरह बसपा सुप्रीमो मायावती ने यह ऐलान किया था कि इससे सपा-बसपा गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन ज्यादा दिन नहीं गुजरे कि उन्होंने इशारे-इशारे में सपा को जता दिया कि उनकी दोस्ती में कहीं न कहीं कुछ फांक है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक अपने जिला और क्षेत्रीय समन्वयकों की बैठक के बाद पार्टी ने यह तय किया है कि उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनावों में वह अपने कार्यकर्ताओं को सक्रिय नहीं करेगी.
नई दिल्ली: केन्द्रीय चुनाव आयोग ने बताया कि कर्नाटक में चार करोड़ 26 लाख वोटर्स हैं और सभी चुनाव वीवीपीएटी मशीन से होंगे. उन्होंने बताया कि कर्नाटक में एक दौर में मतदान होंगे और 12 मई को चुनाव होंगे और 15 मई को नतीजे आएंगे. कर्नाटक में 56 हजार पोलिंग स्टेशन होंगे. कर्नाटक में आज से आचार संहिता लागू हो गई है. मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने बताया कि एक उम्मीदवार चुनाव प्रचार में 28 लाख रुपये खर्च कर सकता है और पार्टी के चुनाव प्रचार पर खर्च की कोई सीमा नहीं है.
गुवाहाटी (जेएनएन)। असम के गुवाहाटी में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कांग्रेस पर जोरदार हमला करते हुए संसद सत्र न चलने देने का आरोप विपक्ष पर लगाया। इसके अलावा उन्होंने आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव में पूर्वोत्तर राज्यों में जीत का पूरा विश्वास जताया।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘पूर्वोत्तर राज्यों में भारतीय जनता पार्टी 25 में से 21 से ज्यादा सीटें जीतने वाली है। कांग्रेस की नीतियां ‘फूट डालो और राज करो’ की रही और भाजपा की नीतियां ‘सबका साथ सबका विकास’ रही है।‘
गोवा कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष शांताराम नायक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने ऐसा राहुल गांधी के 84वें अधिवेशन में दिए गए भाषण से प्रेरित होकर ऐसा किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कहा था कि युवाओं को प्रतिनिधित्व के लिए आगे आना चाहिए। इसलिए उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देकर युवाओं को आगे करने की बात कही है।
उप्र, बिहार के लोकसभा उपचुनावों परिणाम आने के बाद सदन में भाजपा के सीटों की संख्या 2014 के 282 से घटकर 272 पर पहुंच गई है। अभी लोकसभा में कुल 536 सदस्य हैं जबकि सात सीटें खाली हैं।
इस हिसाब से सदन में भाजपा अब भी अकेले बहुमत में है। हालांकि सहयोगियों के साथ उसके पास भारी बहुमत है। उप्र में 2014 व 2017 के बाद पहली बार हार उप्र में 2014 के आम चुनाव और 2017 के विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा को पहली बार लोकसभा की दो सीटों के उपचुनाव में हार मिली है।
नई दिल्ली : काग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला के साथ सोमवार को सियासत के साथ-साथ किस्मत ने भी अजब खेल खेला. राजीव शुक्ला सोमवार को गुजरात से राज्यसभा चुनाव में पार्टी हाईकमान से हरी झंडी मिलने के बावजूद अपना नामांकन पत्र नहीं भर पाए. पार्टी सूत्रों ने बताया कि शुक्ला को सोमवार की सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे पार्टी हाईकमान की ओर से यह बताया गया कि उन्हें गांधीनगर जाकर गुजरात से राज्यसभा के लिए अपना नामांकन पत्र भरना है.
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बजट भाषण से संबंधित फाइलें स्वीकार करने से इनकार कर दिया. हालांकि इस आरोप को अधिकारियों के एक मंच ने शीर्ष नौकरशाह का‘‘ उत्पीड़न’’ करार दिया.